कोरोना के सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.15 फीसदी

Image Source : Google

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41,965 नये मामले सामने आए हैं और इस बीच सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.15 फीसदी हो गई है।  देश में मंगलवार को एक करोड़ 33 लाख 18 हजार 718 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार 508 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,965 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 हो गया है। इस दौरान 33 हजार 964 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,541 बढ़कर तीन लाख 78 हजार 181 पहुंच गये हैं। इस दौरान 460 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,020 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर फिर बढ़कर 1.15 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 596 घटकर 54,763 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,688 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,72,800 हो गयी है, जबकि 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,313 हो गया है।

You might also like

Comments are closed.