बसों की खिड़कियां दोबारा से होगी बंद

Bus windows will be closed again

– टीटीसी की ताजा घोषणा के अनुसार देश में कोविड-19 संबंधी चिंता के बढ़ने के कारण बस की खिड़कियों को बंद रखा जाएंगा

टोरंटो। इस सप्ताहंत से टीटीसी अपनी सभी बसों की खिड़कियों को बंद रखेगा, जिसे वायु संक्रमण का अधिक खतरा नहीं रहें और बस में बैठे यात्री व स्टाफ सुरक्षित रह सके। टीटीसी प्रवक्ता स्टुआर्ट ग्रीन ने बताया कि आगे की स्थितियों पर भी गंभीर नजरें बनाई गई हैं, जिसके कारण आगामी दिनों में बुखार से पीड़ित व्यक्ति को घर में रहने की सलाह जारी करते हुए कहा गया कि सुरक्षित रहें और हमेशा मास्क का प्रयोग करें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई पुराने निर्देश पुन: जारी करने पर भी विचार किया गया हैं। खिड़कियों को इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया हैं कि अब वह हमेशा खुली नहीं रहेगी बल्कि केवल वेन्टीलेशन के लिए उन्हें कुछ समय के लिए खोला जाएंगा उसके पश्चात बंद कर दिया जाएंगा, जिससे बाहर की संक्रमित वायु अंदर बैठे यात्रियों और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। ग्रीन ने यह भी बताया कि नई कार्यवाही सामान्य नहीं होगी, परंतु इस बात पर अवश्य ध्यान देना होगा कि सुरक्षा के लिए यह आदतें ड़ालनी होगी जिससे अधिक संकट प्रसारित न हो सके और सभी अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षित हो।

You might also like

Comments are closed.