एंटी-वैक्स प्रदर्शनकारियों के कारण प्रीमियर फोर्ड अपने घर में नहीं कर पाएं प्रवेश

Premier Ford could not enter his home due to anti-vax protesters

ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार (Government of Ontario) के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि गत दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड अपने ही घर में प्रवेश नहीं कर सके, इस घटना का मूल कारण एंटी-वैक्स प्रदर्शनकारियों द्वारा भारी हंगामा बताया जा रहा हैं जिसके कारण प्रीमियर अपने ही घर में प्रवेश नहीं कर सके, सूत्रां के अनुसार ये प्रदर्शनकारी सरकार से वैक्सीन नीतियों में छूट की मांग कर रहे थे, प्रवक्ता के अनुसार फोर्ड अपनी कार में घर आएं, तो उन्होंने देखा कि बहुत से लोग ठीक उनके घर के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रीमियर पर दबाव बनाना चाहते थे, जिसे तसल्ली से कार्यन्वित करते हुए उन्होंने प्रीमियर के घर को ही उचित समझा।

इन लोगों का मानना है कि सरकार की कोविड-19 (COVID-19) नीति अन्य उपेक्षाओं के अनुरुप नहीं हैं और इसके लिए सरकार को अपनी सभी नीतियों में संशोधन करना चाहिए। राज्य में मामलों की वृद्धि के समाचार ने ही सभी को हड़बड़ा दिया और इस पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए सरकार ने भी राज्य के सभी रेस्टॉरेंटस आदि में गेदरींग संबंधी बदलावों की घोषणा कर दी हैं और आगामी दिनों में यदि स्थितियां और अधिक बिगड़ती हैं तो इन नियमों में और अधिक बदलाव भी किए जा सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.