मैट्रोलिंक्स ने रेल व बस सेवाओं में की 15 प्रतिशत तक की कटौती

Metrolinks cuts rail and bus services by up to 15 percent

टोरंटो। देश के दक्षिणी क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रकोप के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में कटौती की मार झेलने को मजबूर हो रहें हैं। मैट्रोलिंक्स द्वारा हाल ही में यह घोषणा करते हुए कहा गया कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए फिलहाल कुछ बस व रेल सेवाओं में कटौती का फैसला लिया गया हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों गो परिवहन ने भी अपनी बस व रेल सेवाओं में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी हैं।

मैट्रोलिंक्स ने यह भी बताया कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उठाएं कदम के कारण उन्हें बहुत ही कठिनाई के साथ यह घोषणा करनी पड़ रही हैं, उन्होंने यह भी माना कि अवश्य ही इस कठिन समय में लोगों को परिवहन सुविधाओं की कमी को झेलना होगा, परंतु कर्मचारियों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें यह कटौती करना आवश्यक हो गया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि परिवहन सेवाओं में अंतराल बढ़ाया जा रहा हैं पंरतु इसमें सेवाओं में नियमितता को नहीं घटने दिया जाएंगा और सभी रुटों पर परिवहन सेवाएं अवश्य मिलेगी, जिससे किसी भी क्षेत्र के निवासी को परिवहन संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

You might also like

Comments are closed.