मकर सक्रांति: सूर्य देव को इन मंत्रों का उच्चारण कर  करें प्रसन्न

Makar Sankranti: Please make Sun God happy by chanting these mantras

मकर संक्रांति का पर्व मनाने की तैयारी लोगों ने करना शुरू कर दी है. आज के दिन सूर्य देव की ख़ास पूजा की जाती है. मकर सक्रांति पर स्नान दान, पतंगबाजी करना, खिचड़ी दान करना, नई पुस्तकें मां सरस्वती को चढ़ाना इन सब का बहुत महत्त्व है. इस दिन सूर्य नमस्कार और सूर्य मंत्रों का जाप बहुत फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य नमस्कार करने से स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को सुधारती है. आज के दिन सूर्य देव की पूजा जरूर करनी चाहिए. चलिए आज आपको बताते हैं कि कौन से मंत्रों का उच्चारण आज के दिन ज़रूरी है.

सूर्य नमस्कार को 12 आसनों का मेल बताया गया है, सूर्य नमस्‍कार का अभ्यास सुबह खाली पेट करना अच्छा माना गया है. सूर्य नमस्‍कार की शुरुआत प्रणाम मुद्रा से होती है, इसके बाद हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासन या पश्चिमोत्तनासन, अश्व संचालन आसन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार और भुजंगासन किया जाता है. मकर संक्रांति से इस आसान की शुरुआत कर सकते हैं. यहां नीचे दिए गए मन्त्र आज के दिन काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

आदित्यस्य नमस्कारान् ये कुर्वन्ति दिने दिने।
आयुः प्रज्ञा बलं वीर्यं तेजस्तेषां च जायते ॥

इस श्लोक का अर्थ ये है कि जो जातक सूर्य नमस्कार रोज करते हैं, उनकी आयु, प्रज्ञा, बल, वीर्य और तेज बढ़ता है. सूर्य नमस्कार रोज करने से त्वचा, शरीर से रोग दूर होते है. कब्ज- पेट के रोगों में लाभ होता है. सूर्य नमस्कार मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार से सूर्य देव प्रसन्न होकर कृपा द्रष्टि बनाए रखते हैं.

सूर्य मंत्र

ॐ मित्राय नमः
ॐ रवये नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ पूष्णे नमः
ॐ सवित्रे नमः
ॐ भास्कराय नमः

News Source : newsnationtv.com

You might also like

Comments are closed.