जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास इलाके पर वार्ता को तैयार 

Image Sorce : Google-File Photo

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 13वां दिन है. यूक्रेन संकट मंगलवार को फिर से गहरा गया है. रूसी सेनाओं ने अपनी गोलाबारी तेज कर दी है, जिससे भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है. हालांकि दोनों पक्षों ने सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता की है. वार्ता से फिलहाल कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया है. इस बीच, रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की का कहना है कि वार्ता से मास्को की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं है. तुर्की ने घोषणा की कि वह गुरुवार को वार्ता के लिए रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा.

इस बीच रूस ने यह भी चेतावनी दी कि तेल की कीमतें 300 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती है और अगर पश्चिम यूक्रेन पर आक्रमण पर तेल आयात रोक देता है तो वह जर्मनी के लिए मुख्य गैस पाइपलाइन को बंद कर सकता है क्योंकि शांति वार्ता में बहुत कम प्रगति हुई है. वहीं, कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर वेलेरी जालुजनी के हवाले से बताया कि यूक्रेन के वायु रक्षा बलों ने कीव के ऊपर रूसी विमान को मार गिराया है। यहीं नहीं, यूक्रेन के कीव इंडिपेंडेंट ने जानकारी दी है कि रूसी मेजर जनरल वाइटली गेरासिमोव को खारकीव के करीब मार गिराया गया है। वहीं. रूस-यूक्रेन की स्थिति पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि रूस से तेल आयात पर प्रतिबंध को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पिछले महीने विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.

Souurce Link

You might also like

Comments are closed.