क्यूबेक सरकार ने नर्सस यूनियन को दिया नया प्रस्ताव

Quebec government gives new proposal to nurses union

Quebec government gives new proposal to nurses union
Quebec government gives new proposal to nurses union

क्यूबेक। गत रविवार को हड़ताल की घोषणा के बाद क्यूबेक सरकार ने नर्सस यूनियन के साथ नए प्रस्ताव पर वार्ता करने के लिए रजामंद हो गई हैं। आंतरिक सूत्रों के अनुसार आगामी 6 नवम्बर से राज्य के लगभग 430,000 कर्मचारी अपनी पहली हड़ताल आरंभ करने वाले हैं और इसके बाद आगामी 8 और 9 नवम्बर को भी इसमें 80,000 सदस्यों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही हैं।

इस घोषणा के तुरंत बाद ही वर्तमान क्यूबेक सरकार ने यूनियन के सामने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आगामी दिसम्बर में नए प्रस्ताव को कार्यन्वित कर दिया जाएंगा जिसके अंतर्गत अगले पांच वर्षों में कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की वृद्धि को सुनिश्चित किया गया हैं और इसके साथ-साथ पहले वर्ष उनके वेतन में एकमुश्त 1000 डॉलर की बढ़ोत्तरी को भी पारित किया गया हैं।

इसके पश्चात लगातार अगले तीन वर्षों में इसके समकक्ष कार्य करने को सुनिश्चित किया गया हैं। सरकार की इस प्रस्तावना पर अभी तक यूनियन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की हैं, जिसके लिए सरकार कार्यों की योजनाओं को लागू करने और उन्हें अनुसूचित करने के लिए आगामी प्रस्ताव देगी।

You might also like

Comments are closed.