ओबामा की बेटी और मलाला सबसे असरदार की लिस्ट में

malala-malia-obama-13-11-20न्यूयॉर्क,अमेरिकी प्रेजिडेंट बाराक ओबामा की बेटी मालिया और पाकिस्तान में एजुकेशन एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई को टाइम मैगजीन ने दुनिया के 16 सबसे असरदार टीनएजर्स की लिस्ट में शुमार किया है। इस लिस्ट में युवा गायक, खेल जगत के सितारे, टेक्नॉलजी और साइंस के क्षेत्र में टॉप पर मुकाम बनाने वाले ऐसे टीन्स को शामिल किया गया है, जिनसे दूसरे बचों को प्रेरणा मिलती है।
मालिया ओबामा
ओबामा की बेटी 15 साल की मालिया को इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर जगह दी गई है। टाइम मैगजीन के मुताबिक, 15 साल की मालिया और उसकी छोटी बहन साशा हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में बेहद मेयोर तरीके से पेश आईं। इन इवेंट्स में उनके पिता के दूसरी बार प्रेजिडेंट बनने के बाद का भाषण भी शामिल है। ओबामा अपने भाषणों में कई बार अपनी बेटियों का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि उनकी बेटियों ने गे मैरिज पर उनके नजरिए पर असर डाला।
मलाला यूसु्फजई
मलाला को इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रखा गया है। बचियों के हक-हुकूक के लिए मुखर हुई मलाला तालिबान के निशाने पर आ गई। तालिबान ने पिछले साल पाकिस्तान में मलाला के सिर में उस वक्त गोली मार दी थी जब वह स्कूल बस से अपने घर लौट रही थी। मलाला को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेशन से लेकर साखरोव प्राइज फॉर फ्रीडम ऑफ थॉट और क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन अवॉर्ड मिला, उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के साथ शिक्षा अधिकारों पर चर्चा की। इंग्लैंड की महारानी से मिली और युनाइटेड नेशंस में भाषण भी दिया। इस 16 साल की बची के सपनों, साहस और दूरदर्शिता की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है।
जस्टिन बीबर
हर टीनएजर की जुबान पर बीबर के पॉप सॉंग रहते हैं। 19 साल के इस कैनेडियन पॉप स्टार को इस लिस्ट में 12वें नंबर पर रखा गया है। कहा जाता है कि बीबर अपने लिए खुद एक इंडस्ट्री बन चुके हैं। फॉर्ब्स ने उनकी मौजूदा वैल्यू 5 करोड़ 80 लाख डॉलर लगाई है। उनका पहला सॉंग 2010 में रिलीज हुआ था. जो बिलबोर्ड हॉट 100 म्यूजिक चार्ट में शामिल हुआ था।
इनके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की पॉप स्टार 17 साल की लॉर्ड हैं जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की गोल्फर लाइडिया को को शामिल किया गया है।

You might also like

Comments are closed.