एकजुटता के लिए मलाला करेंगी मौन विरोध, 17 अप्रैल से शुरू होगी मुहिम

8579_malalaलंदन। पाकिस्तानी बाल अधिकार कार्यकर्ता मलाला युसुफजई 17 अप्रैल को मौन विरोध करने जा रही हैं। 24 घंटे के मौन विरोध के जरिए मलाला बेजुबान बच्चों के साथ एकजुटता दिखाना चाहती हैं। मलाला ने कहा कि समानता के लिए खड़ा होने और अपने साथ खड़े होने वाले दूसरे लोगों को सशक्त कर सरकारात्मक बदलाव लाने की अब हमारी बारी है।
लंदन में युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘वी डे’ के मौके पर मलाला ने कहा  कि 17 अप्रैल को मौन के जरिए वो अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाएंगी, जो अब भी बेजुबान हैं। मलाला चाहती है कि दुनियाभर से युवा इस दिन उनके साथ खड़े होकर ये दिखाएं कि दुनिया को बच्चों की आवाज सुनने की कितनी ज़रूरत है।
मलाला फंड और सोशल एक्टिविस्ट चैरिटी फ्री द चिल्ड्रेन के जरिए चलाए जा रहे चार दिवसीय सामाजिक मीडिया अभियान के समापन के मौके पर ‘वी आर साइलेंट’ कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके जरिए बच्चों की परेशानियों और उनकी नहीं हो रही सुनवाई को लेकर आवाज उठाई जाएगी।
मलाला ने कहा कि हमारे पास अपनी आवाज उठाने का एक मौका है। हमें इन बच्चों की मदद के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.