स्टूडेंट्स को स्मोकिंग ब्रेक देने के कारण विवादों में फंसा ब्रिटिश स्कूल

3668_smokingलंदन। बच्चों को ऑफिशियल स्मोकिंग ब्रेक देने के कारण, ब्रिटेन का एक स्कूल विवादों में घिर गया है। पीटबोरो स्थित हनीहिल प्यूपल रेफेरल यूनिट के स्टूडेंट्स को दिन में दो बार कैंपस से बाहर जाकर सिगरेट पीने की छूट दी जाती है। स्कूल प्रशासन द्वारा दी गई इस रियायत पर ब्रिटेन के अभिभावक काफी नाराज हैं।
वहीं, स्कूल के हेडमास्टर इस मामले को सही ठहरा रहे हैं। क्लेयर जॉर्ज के मुताबिक, छात्रों को स्मोकिंग की छूट देने का मकसद उन्हें क्लास छोड़कर जाने से रोकना है। जॉर्ज के मुताबिक, अगर स्कूल प्रशासन चाहता है कि बच्चे क्लास अटैंड करें, तो एजुकेशन सिस्टम को दूसरों से अलग बनाना होगा।
जॉर्ज ने एक स्थानीय अखबार को बताया, “जो स्टूडेंट्स स्मोकिंग के आदी हैं, हम चाहते हैं कि उन्हें दिन में 10-10 मिनट इसके लिए दिए जाएं। हम उन बच्चों की सराहना करते हैं जो ब्रेक के बावजूद स्मोकिंग करने नहीं जाते, लेकिन हमने पाया कि हमारा यह प्रयास सफल है।”
पीटरबोरो के एमपी स्टीवर्ट जैक्सन, स्कूल की इस पॉलिसी से नाखुश हैं। वे सिटी काउंसल से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और इस पॉलिसी को बंद करवाने की अपील भी कर चुके हैं।
You might also like

Comments are closed.