कैलिफोर्निया: ड्रग डीलर ने की 40 लोगों का हत्या, कोर्ट में माना जुर्म

फ्रेंसो। कैलिफोर्निया में नौ लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए एक शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस व्यक्ति ने कोर्ट में बताया कि वह 40 लोगों की हत्या कर चुका है। इसने ये सभी हत्याएं एक ड्रग्स रैकेट के लिए काम करने के दौरान की थी।
अल्बामा लॉरेंस काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एरेक जेट के मुताबिक, 51 वर्षीय दोल मैनुअल मार्टिएंज ने जांच के दौरान 40 लोगों की हत्या की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि एक ड्रग रैकेट के लिए काम करने के दौरान उसने क्राइम को अंजाम दिया। जेट के अनुसार, वह मार्टिएंज द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर उसपर यकीन कर सकते हैं।
मार्टिएंज को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और अल्बामा भेज दिया गया था। फिलहाल उसपर आर्थिक फायदे के लिए किडनैपिंग और 9 हत्याओं के आरोप हैं, जिनमें दोषी साबित होने पर उसे मौत की सजा हो सकती है।
कैलिफोर्निया में अभियोजन पक्ष ने बताया कि उसने इन सभी अपराधों को पिछले 30 साल के दौरान अंजाम दिया।
You might also like

Comments are closed.