वीआइपी ट्रीटमेंट चाहिए तो भाजपा में आएं केजरी: किरण बेदी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित न किए जाने के मामले पर सोमवार को भी जमकर बयानबाजी हुई। किरण बेदी ने इस पर कहा कि केजरीवाल को गणतंत्र दिवस पर वीआइपी ट्रीटमेंट चाहिए तो वह भी मेरी तरह भाजपा में शामिल हो जाएं।
समारोह के बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह अपनी-अपनी किस्मत है कि किसे आमंत्रित किया जाता है और किसे नहीं। केजरीवाल को गणतंत्र दिवस पर वीआइपी ट्रीटमेंट चाहिए तो वह भी भाजपा में शामिल हो जाएं।
बेदी के बयान को आप नेता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि बेदी को समारोह में पहली पंक्ति में बैठाना और केजरीवाल को न बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय पर्व पर ऐसी राजनीति नहीं की जानी चाहिए। वहीं योगेंद्र यादव ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर ऐसी राजनीति से गलत परंपरा की शुरुआत होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में केजरीवाल ने कहा था कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया।

 

You might also like

Comments are closed.