Toronto News : नववर्ष पर जरुरतमंद लोगों के लिए कुछ अवश्य दान करें : टोरंटो मेयर

Donate something to those in need on New Year's Eve: Toronto Mayor

Toronto News : टोरंटो। टोरंटो के मेयर (Toronto Mayor) ने इस क्रिसमस पर लोगों को बधाई देते हुए उनसे अपील की और कहा कि इस होलीडे सीजन पर जरुरतमंद लोगों के बारे में अवश्य सोचें, इसके लिए जिन लोगों के पास अतिरिक्त सामग्रियां हो वे उन्हें दान करें, अपनी शालीनता की सामग्रियों में कुछ कमी करके ऐसे अवसर पैदा करें जिनसे उन्हें ये वस्तुएं आसानी से प्राप्त हो सके और वे भी कम मूल्यों में अपने परिजनों व बच्चों के लिए ये वस्तुए प्राप्त कर सकते हैं।

जॉन टोरी ने अपने क्रिसमस संबोधन में कहा कि इस समय लोगों को समझना होगा कि देश के कई वर्ग ऐसे है जो कोविड महामारी के कारण कई प्रकार की परेशानियों से गुजर रहे हैं, जिसके लिए अन्य धनी लोग इनकी मदद के लिए आगे आएं, इस समय कई मित्र, कॉवोकरस, परिजन आदि कई ऐसी वस्तुओं के लिए जूझ रहे हैं जिनकी उन्हें बहुत अधिक आवश्यकता हैं, परंतु अत्यधिक महंगे होने के कारण यह उनके लिए संभव नहीं हो रहा हैं जिस कारण से उन्होंने टोरंटो वासियों से अपील करते हुए कहा कि जितना संभव हो सके, लोगों की मदद करें। ज्ञात हो कि पहले भी होलीडे सीजन में केवल कुछ संगठन ही ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं, यदि सभी लोग इस प्रकार की मदद के लिए आगे आएं तो प्रदेश में कोई भी जरुरतमंद इस होलीडे सीजन में परेशान नहीं रहेगा और सभी को अपनी-अपनी आवश्यकताओं की वस्तुएं प्राप्त हो सकेगी और सभी ओर प्रसन्नता रहेगी।

Ontario News : रात्रि में तूफान में फंसे शॉपरस के लिए ओंटेरियो वालमार्ट बदला ”होटल” में

मेयर ने स्थानीय व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा कि सामग्रियों को कुछ श्रेणीबद्ध करें कि सभी वर्गों के लोगों को ये वस्तुएं प्राप्त हो सके और वे खुशी के साथ अपने त्यौहार को मना सकें, उन्होंने दुनिया के कई अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर वस्तुओं की प्राप्ति के लिए कोई श्रेणी नहीं हैं और सभी के लिए एक समान रुप से वस्तुएं उपलब्ध हैं जिसके कारण अपने मुख्य त्यौहारों पर सभी वर्ग प्रसन्नता के साथ उसे मनाते हैं।

You might also like

Comments are closed.